चीन बना रहा है दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन

Last Updated 27 Jul 2015 07:38:01 PM IST

अब चीन भी एलियन के अलावा अन्य ग्रहों की खोज के लिए दुनिया की सबसे बड़ी रेडियो दूरबीन बनाने के करीब पहुंच चुका है.


दुनिया की सबसे बड़ी दूरबीन

चीन की यह दूरबीन फुटबाल के 30 मैदानों के बराबर है और गुइझोउ प्रांत में इस पर काम चल रहा है, दूरबीन को बनाने का उद्देश्य इस सौर मंडल से बाहर अंतरिक्ष में झांकने की क्षमता को विकसित करना है.

मार्च 2011 में इस दूरबीन निर्माण का काम शुरू हुआ था और अगले वर्ष इसे पूरा होने की संभावना है, नासा के दूरबीन द्वारा 1400 प्रकाश वर्ष दूर धरती जैसे ग्रह की तलाश में सफलता मिली है, माना जा रहा है चीन का यह दूरबीन इससे भी ज्यादा पावरफुल होगी.  
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment