PSLV C-28 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

Last Updated 08 Jul 2015 02:37:45 PM IST

श्रीहरिकोटा से दस जुलाई को प्रक्षेपित होने वाले धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान सी-28 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई.




PSLV C-28 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू

आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से दस जुलाई को प्रक्षेपित होने वाले धुव्रीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसएलवी) सी-28 के प्रक्षेपण की उल्टी गिनती शुरू हो गई, यह पीएसएलवी का अब तक का सबसे वजनी व्यावसायिक मिशन है, इसके जरिए ब्रिटेन के पांच उपग्रहों को अंतरिक्ष में भेजा जाएगा जिनका कुल वजन 1440 किलोग्राम है.

पीएसएलवी सी-28 का प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से 10 जुलाई को रात 21:58 बजे किया जाना है, इसके प्रक्षेपण की उल्टी गिनती साढ़े 62 घंटे पहले उल्टी गिनती शुरू हो गयी, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बताया कि यह पीएसएलवी की 30वीं और एक्सएल वर्जन की नौवीं उड़ान होगी. 
 
यह ब्रिटेन के तीन डीएमसी3 उपग्रहों को 647 किलोमीटर दूर सन सिंक्रोनस ऑर्बिट में स्थापित करेगा, इनमें से प्रत्येक डीएमसी3 उपग्रह का वजन 447 किलोग्राम है, इसके अलावा 91 किलोग्राम के माइक्रो उपग्रह सीबीएनटी-1 तथा सात किलोग्राम के नैनो उपग्रह डीऑर्बिटसेल को भी पीएसएलवी सी-28 के जरिए अंतरिक्ष में भेजा जाएगा, यह पूरी प्रक्रिया 19 मिनट 16 सेकेंड में पूरी होगी.
 
इसरो के मुताबिक यह पीएसएलवी का अब तक का सबसे वजनी व्यावसायिक मिशन है। इससे पहले इसरो का सबसे भारी व्यावसायिक मिशन स्पॉट-7 मिशन था, फ्रांस के इस 712 किलोग्राम वजनी उपग्रह को 30 जून 2014 को पीएसएलवी के जरिए प्रक्षेपित किया गया था, भारत 1999 से अब तक 40 विदेशी उपग्रहों को अंतरिक्ष में स्थापित कर चुका है, 44.4 मीटर लंबे और 320 किलोग्राम वजनी पीएसएलवी चार चरणों वाला रॉकेट है, इसके पहले और तीसरे चरण में ठोस ईंधन तथा दूसरे और तीसरे चरण में तरल ईंधन भरा होगा, उल्टी गिनती के दौरान इसकी सभी प्रणालियों की जांच की जा रही है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment