बंदूक की गोली से भी तेज रफ्तार से उड़ेगा ये जेट विमान

Last Updated 03 Jul 2015 07:21:59 PM IST

अमेरिकी सेना एक ऐसा जेट विमान बना रही है जो गोली की रफ्तार से भी तेज और ध्वनि से पांच गुना ज्यादा रफ्तार से उड़ सकता है.


बंदूक की गोली से भी तेज रफ्तार से उड़ेगा

माना जा रहा है कि यह जेट विमान 2023 तक उड़ान भरेगा, इस विमान का विकास 2013 से प्रायोगिक हाइपरसोनिक विमान- एक्स-51ए वेवराइडर की परीक्षण उड़ान पर आधारित शोध पर किया जा रहा है.

अमरीकी सेना का यह मानवरहित वेवराइडर जेट विमान महज 6 सेकेंड में मैक 5.1 की अधिकतम गति तक पहुंच सकता है जो ध्वनि की गति से भी 5 गुना ज्यादा है, हालांकि इस विमान को बाद में जानबूझकर प्रशांत महासागर में गिरा दिया गया.
 
लाइव सांइस के मुताबिक अमेरिकी वायु सेना के अधिकारियों ने कहा है कि इस प्रकार के किसी हाइपरसोनिक जेट विमान की यह अब तक की सबसे लंबी उड़ान थी, मिलिट्री डॉट कॉम को अमरीकी वायु सेना प्रमुख माइका एंडस्ले ने बताया है कि यह जेट विमान आगे इससे भी ज्यादा लंबी दूरी तक उड़ान भरेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment