एलियन के संकेत 2025 तक मिल जाएंगे

Last Updated 09 Apr 2015 01:11:21 PM IST

नासा के शीर्ष वैज्ञानिकों ने कहा कि एलियन के जीवन का संकेत 2025 तक पता चल जाएगा.


एलियन के संकेत (फाइल फोटो)

वैज्ञानिकों ने कहा कि परग्रही जीव के बारे में ‘निश्चित सबूत’ अगले 20-30 साल में मिल सकता है.
     
नासा के प्रमुख वैज्ञानिक एलेन स्टोफान ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि हमें पृथ्वी के बाहर के जीवन के बारे में एक दशक में ठोस संकेत मिल सकता है और मैं समझता हूं कि हमारे पास अगले 20-30 सालों में निश्चित सबूत होगा.’
     
सोफान एक परिचर्चा में बोल रहे थे जो आवासयोग्य दुनियाओं और परग्रही जीवन की खोज के बारे में नासा के प्रयासों पर केंद्रित थी.
     
उन्होंने कहा, ‘हमें मालूम है कि कहां देखना है? हमें पता है कि कैसे देखना है. ज्यादातार मामलों में हमारे पास प्रौद्योगिकी है और हम उसे लागू करने के मार्ग पर है. अतएव मैं समझता हूं कि निश्चित ही हम रास्ते पर हैं.’
     
स्पेश डॉट काम की खबर के अनुसार नासा के वैज्ञानिक मिशन निदेशालय के सहायक प्रशासक जॉन ग्रंसफेल्ड ने भी अनुमान व्यक्त किया कि हमारे सौर मंडल और उसके बाहर भी जीवन के संकेत अपेक्षाकृत शीघ मिलेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment