सौर ज्वालाओं के अध्ययन के लिए नासा का डीप स्पेस उपग्रह रवाना

Last Updated 13 Feb 2015 09:32:58 PM IST

सौर ज्वालाओं और इससे धरती के वायुमंडल पर पड़ने वाले प्रभावों के अध्ययन के लिए नासा का ‘डीप स्पेस क्लाइमेट आब्जरवेटरी’ उपग्रह सफलापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया.


नासा का डीप स्पेस उपग्रह रवाना

सूरज की सतह पर अत्याधिक शक्तिशाली विस्फोट से उत्पन्न होने वाली सौर ज्वालाओं और इससे धरती के वायुमंडल पर पड़ने वाले प्रभावों के अध्ययन के लिए अमेरिकी अंतरिक्ष एजेसी ‘नासा’ का ‘डीप स्पेस क्लाइमेट आब्जरवेटरी’ उपग्रह  फ्लोरिडा में वायुसैनिक अड्डे से सफलापूर्वक प्रक्षेपित कर दिया गया. 

उपग्रह को स्पेस एक्स के फाल्कन राकेट के जरिए प्रक्षेपित किया गया, पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यान को भेजा जाना था लेकिन यान की निगरानी के लिए लगाए गयी रडार प्रणाली में तकनीकी खामी आ जाने और मौसम खराब हो जाने की वजह से इसे एक दिन बाद प्रक्षेपित किया गया. 
 
यह उपग्रह सौर ज्वालाओं के अध्ययन के लिए नासा द्वारा 17 वर्ष पहले छोड़े गए उपग्रह का स्थान लेगा, सौर ज्वालाओं से धरती पर संचार प्रणाली और बिजली ग्रिडों को भारी खतरा होने की आंशक रहती है, उपग्रह सौर ज्वादाअंतरिक्ष में करीब डेढ़ करोड़ किलोमीटर की दूरी से धरती की कुछ बेहतर रोमांचक तस्वीरें भी खींचेगा.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment