नासा का अंतरिक्षयान प्लूटो के करीब जाने को तैयार

Last Updated 17 Jan 2015 02:11:48 PM IST

नासा के न्यू होराइजंस अंतरिक्ष यान का प्लूटो के नजदीक से गुजरने का बहुप्रतीक्षित मिशन अब पूरा होने को है.




अंतरिक्षयान प्लूटो के करीब जाने को तैयार

यह अंतरिक्षयान 14 जुलाई को पहली बार प्लूटो के काफी करीब से गुजरेगा और वह इस प्रक्रिया के प्रथम चरण में प्रवेश कर गया है, प्लूटो पृथ्वी से 7. 5 अरब किलोमीटर की दूरी पर है. 

यहां अंतरिक्ष एजेंसी के मुख्यालय में नासा प्लेनेटरी साइंस डिवीजन के निदेशक ने बताया कि प्लूटो के लिए नासा का प्रथम मिशन इस शीतल और सौर मंडल के बौने ग्रह को करीब से देखने का प्रथम प्रयास होगा.
 
न्यू होराइजंस को जनवरी 2006 में रवाना किया गया था. 
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment