‘नासा’ ने किया 3डी-प्रिंटेड रॉकेट इंजन के पुर्जों का परीक्षण

Last Updated 15 Nov 2014 08:44:53 PM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ‘नासा’ ने रॉकेट इंजन के लिए 3डी तकनीक से विकसित तांबे के पुर्जों का सफल परीक्षण किया है.




3डी-प्रिंटेड रॉकेट इंजन के पुर्जों का परीक्षण

परीक्षण में यह पाया कि ये अंतरिक्ष प्रक्षेपणों के लिए जरूरी गर्मी तथा दबाव को सहन कर सकते हैं. 

‘नासा’ के ग्लेन अनुसंधान केंद्र में एयरोजेट रॉकेटडाइन (एआर) ने ‘नासा’ के साथ मिलकर आधुनिक रॉकेट इंजन पर परीक्षण को सफलतापूर्वक अंजाम दिया. 
 
‘नासा’ ने कहा कि यह पहली बार था कि कई ठोस परीक्षणों के जरिए इसकी पुष्टि हुई है कि 3-डी तकनीक से विकसित तांबे के पुर्जे अंतरिक्ष प्रक्षेपण में इस्तेमाल किए जाने वाले इंजनों के लिए जरूरी गर्मी और दबाव को सहन कर सकते हैं. 
 
‘नासा’ और एआर ने कुल 19 हॉट-फायर परीक्षण किए तथा ये तय परीक्षण कार्यक्रम के मुताबिक सफल भी रहे.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment