रोबो चीता असली चीते से भी तेज दौड़ेगा

Last Updated 14 Oct 2014 03:05:20 PM IST

अमेरिका में वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रोबोटिक चीता को तैयार किया गया है जो कि असली चीते से भी तेज गति से दौड़ सकता है.


रोबो चीता
इसके दौड़ने में आवाज नहीं होगी, यह कूद भी सकेगा, इसे वॉशिंगटन स्थित ‘मैसाचुएट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी’ (एमआईटी) के शोधकर्ताओं ने बनाया है. 
 
यह मैकेनिकल बिग कैट चार टांगों का प्राणी है जो कि गियर्स, मोटर्स और बैटरीज के सहारे चलता है, इसका एक वर्ष से भी अधिक समय से विकास किया जा रहा है, पहले इसे एक केबल के जरिए मैन पावर से जोड़ा गया था. 
 
इस रोबोट को ‘वाइल्ड कैट’ का नाम दिया गया है, हाल ही में, इसे 10 किमी प्रति घंटे की स्थिर रफ्तार से दौड़ता हुआ फिल्माया गया है. 
 
शोधकर्ताओं का मानना है कि अंत में इसकी रफ्तार को 30 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाई जा सकती है और यह रफ्तार उसेन बोल्ट से भी तेज होगी. 
 
एक रोबोट को हरे मैदान की अपेक्षाकृत ऊबड़खाबड़ जमीन पर एक निश्चित रफ्तार से दौड़ाना एक चुनौती थी. 
 
इसकी रिसर्च टीम ने एक ऐसा सॉफ्टवेयर बनाया जोकि विश्वस्तरीय स्प्रिंटर्स से प्रभावित था और इसमें लम्बे-लम्बे डग को बढ़ाया जाएगा ताकि यह अपेक्षाकृत अधिक तेजी से कदम भर सके. 
 
मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रोफेसर सांगबाइ किम का कहना है कि उसेन बोल्ट जैसे बहुत सारे तेज धावक अपनी टांगों को उतनी तेजी से नहीं चलाते हैं और वे वास्तव में अपने डग भरने की लम्बाई को बढ़ाते हैं. 
 
वे अपना ग्राउंड फोर्स बढ़ाते हैं ताकि वे बारम्बारता को बनाए रखते हुए तेजी से उड़ सकें.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment