मंगल अंतरिक्षयान ने करीब 80 फीसदी सफर पूरा किया

Last Updated 22 Jul 2014 01:45:21 PM IST

मंगल ग्रह के और नजदीक पहुंचते हुए भारत के महात्वकांक्षी अंतरिक्ष यान ने करीब 80 फीसदी सफर पूरा कर लिया है.


मंगल अंतरिक्षयान

उसके मंगल तक पहुंचने के लिए 24 सितम्बर की समयसीमा तय है.

भारतीय अंतिरक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने मंगलवार को बताया कि अंतरिक्षयान ने मंगल ग्रह के अपने अब तक के सफर में 54 करोड़ किलोमीटर से अधिक की दूरी तय कर ली है.

इसरो ने अपनी सोशल नेटवर्किंग साइट पर कहा, ‘‘हां, यह 80 फीसदी सफर पूरा करने के काफी नजदीक पहुंच चुका है. मंगलयान मिशन और इसके अंतरिक्ष उपकरण अच्छी स्थिति में हैं.’’

अंतरिक्ष एजेंसी ने बीते 11 जून को अंतरिक्षयान में उपकरण संबंधी दूसरा सुधार किया था. अंतरिक्षयान को उसकी यात्रा के क्रम में बनाए रखने के लिए बीच रास्ते में समय समय पर तकनीकी गड़बड़ियों को दूर किया जाता है.

आगामी अगस्त महीने में एक और सुधार को अंजाम दिया जाएगा. करीब 450 करोड़ रूपये लागत वाले इस मंगल मिशन का प्रक्षेपण पिछले साल पांच नवंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से किया गया था.

इस मिशन का मकसद वैज्ञानिक समुदाय को मंगल ग्रह के बारे बेहतर ढंग से अनुसंधान करने का अवसर प्रदान करना है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment