उत्तरकाशी: सिलक्यारा सुरंग निर्माण का निर्माण दोबारा शुरू करने के लिए आदेश जारी, हादसे के बाद से बंद था काम

Last Updated 25 Jan 2024 03:51:18 PM IST

12 नवंबर 2023 को दीवाली के दिन यमुनोत्री हाइवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा टनल में हादसे के बाद निर्माण कार्य रुक गया था, जो अब फिर से शुरू होगा।


सिलक्यारा सुरंग निर्माण को मिली मंजूरी (फाइल फोटो)

टनल के अंदर अचानक भूस्खलन हो गया था, जिसके कारण इस टनल में 41 मजदूर फंस गए थे। इन मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए राज्य सरकार, केंद्र सरकार, देश की तमाम एजेंसियां और अंतरराष्ट्रीय टनल एक्सपर्ट ने भी इस रेस्क्यू ऑपरेशन में पूरी मदद की थी।और अंत में रेट माइनर्स ने 12 किलोमीटर की टनल को अपने हाथों से खोदकर सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला था।

हादसे के बाद से ही सिलक्यारा टनल का काम रुक गया था। लेकिन अब यमुनोत्री हाईवे पर सिलक्यारा सुरंग का निर्माण जल्द शुरू होगा। केंद्र सरकार से सुरंग निर्माण की मंजूरी मिल गई है।

बीते मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने चारधाम सड़क परियोजना में निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग का निर्माण कार्य दोबारा शुरू करने के आदेश जारी कर दिए।

सुरंग निर्माण से जुड़ी कार्यदायी संस्था राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक कर्नल दीपक पाटिल ने इसकी पुष्टि की है।

सुरंग का निर्माण शुरू होने के बाद सिलक्यारा सुरंग का सन्नाटा टूटेगा।

कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि केंद्र सरकार से सुरंग निर्माण की अनुमति मिल गई है। हालांकि सिलक्यारा मुहाने से एकदम से निर्माण शुरू करना संभव नहीं है। निर्माण शुरू करने से पहले सुरक्षात्मक कार्य किए जाएंगे। बड़कोट छोर से जल्द निर्माण शुरू होने की उम्मीद है।

 

आईएएनएस
उत्तरकाशी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment