मोदी रखेंगे चार धाम राजमार्ग की आधारशिला

Last Updated 27 Dec 2016 11:14:13 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को उत्तराखंड में चार धाम राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखेंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

मोदी ने ट्वीट कर कहा, "प्रमुख बुनियादी परियोजना चार धाम राजमार्ग विकास कार्यक्रम के उद्घाटन के लिए आज (मंगलवार) देवभूमि उत्तराखंड के दौरे पर जाऊंगा."

Will visit Devbhoomi Uttarakhand today for the inauguration of a key infrastructure project, the Char Dham highway development programme.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2016

प्रधानमंत्री ने कहा, "चार धाम राजमार्ग परियोजना के तहत 900 किलोमीटर से अधिक लंबी सड़कें बनेंगी. इस परियोजना के जरिए संपर्क और पर्यटन को काफी बढ़ावा मिलेगा."

Char Dham highway project will lead to creation of over 900 km of roads. Connectivity & tourism will get a strong boost through the project.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2016

मोदी ने कहा, "बायपास, सुरंगों, पुलों और फ्लाईओवर्स के निर्माण से यात्रा सुविधाजनक होगी. ढलान के सही प्रकार से स्थिरीकरण से भूस्खलनों से सुरक्षा मिलेगी."

Adding of bypasses, tunnels, bridges & flyovers will ease travel. Proper slope stabilisation will ensure protection against landslides.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2016

प्रधानमंत्री ने साथ ही कहा कि वह अपनी उत्तराखंड यात्रा के दौरान देहरादून में एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे.

During my Uttarakhand visit, will also address a public meeting in Dehradun.

— Narendra Modi (@narendramodi) December 27, 2016


 

 

आईएएनएस


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment