NGT ने उत्तराखंड में सड़क निर्माण के लिए पेड़ों के काटने पर लगाया प्रतिबंध

Last Updated 28 May 2016 03:09:28 PM IST

उत्तराखंड में हाल में लगी आग की घटनाओं के पीछे लकड़ी माफिया और अधिकारियों के बीच गठजोड़ होने का आरोप लगाने वाली एक याचिका पर सुनवाई करते हुए राष्ट्रीय हरित अधिकरण ने राज्य सरकार के राज्य में सड़क निर्माण के लिए पेड़ों के काटने पर रोक लगा दी.




(फाइल फोटो)

एनजीटी अध्यक्ष स्वतंत्र कुमार की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, ‘‘हम उत्तराखंड सरकार और काम करने वाले ठेकेदारों को उत्तराखंड में सड़क बनाने के लिए कोल तार पिघलाने के उद्देश्य के लिए वन्य भूमि से पेड़ों को काटने से रोकते हैं.’’

यह आदेश तब आया जब राज्य सरकार उस याचिका पर अपना जवाब दाखिल करने में विफल रही जिसमें जंगल में लगी आग के कारणों का पता लगाने के लिए सीबीआई जांच की मांग की गई थी.

अधिकरण ने इस बात पर गौर किया कि अवसर दिए जाने के बावजूद उत्तराखंड सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं दाखिल किया गया और प्रशासन इस तथ्य से असहमति जताने में अक्षम रहा कि सड़क बनाने के लिए कोलतार को पिघलाने के लिए पेड़ काटे और जलाए जा रहे हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment