देवप्रयाग तक कुंभ क्षेत्र में शामिल

Last Updated 04 Oct 2015 04:15:38 PM IST

भागीरथी और अलकनंदा के संगम देवप्रयाग तक कुंभ क्षेत्र में शामिल कर दिया गया है.




देवप्रयाग तक कुंभ क्षेत्र में शामिल (फाइल फोटो)

शनिवार को इस आशय का शासनादेश भी जारी कर दिया गया है. कुंभ क्षेत्र में शामिल होने से मुनिकी रेती से देवप्रयाग के बीच 70 किमी क्षेत्र के दायरे में बदरीनाथ यात्रा मार्ग के आसपास रहने वाले लोगों को वर्ष 2016 में होने वाले अर्ध कुंभ में सभी सुविधाएं मिलेंगी.

शनिवार को सचिव शहरी विकास डी एस गब्र्याल की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि देवप्रयाग को कुंभ क्षेत्र में शामिल कर दिया गया है. नए आदेश के अनुसार कुंभ का क्षेत्रफल मुनिकी रेती से बढ़कर देवप्रयाग तक हो गया है.

देवप्रयाग को कुंभ क्षेत्र में शामिल करने के बाद गंगा के तट पर बसे व्यासी, शिवपुरी और कौडियाला आदि नगरों के विकसित होने में काफी मदद मिलेगी.

शहरी विकास मंत्री प्रीतम सिंह पंवार और शिक्षा मंत्री व देवप्रयाग के विधायक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि देवप्रयाग तक कुंभ क्षेत्र में शामिल करने के बाद यात्रा मार्ग व अधिक सुव्यवस्थित तथा सुरक्षित हो जाएगा. सुविधाओं के अलावा कुंभ क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं तैयार होंगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment