भारत-अमेरिका संयुक्त युद्धाभ्यास बुधवार से

Last Updated 17 Sep 2014 05:56:39 AM IST

भारत और अमेरिका संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास का उद्घाटन बुधवार को सुबह साढ़े आठ बजे चौबटिया के गरुड़ा मैदान में होगा.




रानीखेत में चौबटिया के गरूड़ा मैदान में भारत-अमेरिका संयुक्त युद्धाभ्यास बुधवार से होगा. (फाइल फोटो)

युद्धाभ्यास में हिस्सा लेने के लिए अमेरिकी सैनिक चौबटिया पहुंच गये हैं. चौबटिया छावनी सहित अभ्यास के लिए चयनित स्थानों पर विशेष सतर्कता के साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है.

सैन्य सूत्रों के अनुसार चौबटिया में युद्धाभ्यास का उद्घाटन दोनों देशों के उच्च सैन्य अधिकारियों के संबोधन के साथ होगा.

सेना के 99 माउंटेन ब्रिगेड के सूर्या कमांड, गरुड़ डिवीजन के तत्वावधान में चौबटिया में आयोजित हो रहे संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास के उ्घाटन अवसर पर दोनों देशों के उच्च सैन्य अधिकारियों के हिस्सा लेने के अनुमान है.

संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास में दोनों देशों के पर्वतीय ब्रिगेड के 500 सैनिक दो सप्ताह तक पर्वतीय क्षेत्रों में उत्पन्न आंतरिक विद्रोह और आतंकवाद से मुकाबला करने के लिए अपने-अपने अनुभव व कौशल को साझा करेंगे और उच्चकोटि की युद्ध तकनीकियों को अपनाने की जानकारी हासिल करेंगे. 

संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास का मुख्य उद्देश्य दोनों देशों की सेनाओं को संयुक्त राष्ट्र संघ के तत्वावधान में एक-दूसरे की सेनाओं को आतंकवादी आपरेशनों के विरुद्ध सैन्य कार्रवाई के लिए सक्षम बनाना है.

अभ्यास के दौरान दोनों देशों के विशेषज्ञ आपसी रणनीति, संयुक्त अभ्यास और विशेष बलों के गठन पर विचार-विमर्श करेंगे.

गिरीश पांडेय
एसएनबी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment