कांग्रेस को झटका, भाजपा में वापस लौटे कंडारी

Last Updated 17 Apr 2014 06:36:52 PM IST

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस को एक और झटका देते हुए कद्दावर नेता मतबार सिंह कंडारी समर्थकों के साथ फिर से भाजपा में शामिल हो गए.


Matbar Singh Kandari (file photo)

देहरादून में भाजपा के प्रदेश प्रमुख तीरथ सिंह रावत ने कंडारी की वापसी का स्वागत करते हुए कहा कि उनके लौटने से चुनावों में पार्टी की संभावनाओं को बल मिलेगा.

कंडारी ने कहा कि कांग्रेस में शामिल होकर उन्होंने गलत कदम उठाया और इसका उन्हें अफसोस है. उन्होंने कहा कि पार्टी में वापस लौटने पर वह अब मुक्त महसूस कर रहे हैं.

गौरतलब है कि हरक सिंह रावत के खिलाफ भाजपा ने जो अपना उम्मीदवार रुद्रप्रयाग में उतारा है, वे मतबार सिंह कंडारी हरक सिंह के नजदीकी रिश्तेदार हैं. रावत व कंडारी रिश्ते में जीजा-साले हैं.

वर्ष 2012 में हुए टिहरी लोकसभा उपचुनाव में टिकट न मिलने से नाराज पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी ने भाजपा का दामन छोड़ कांग्रेस का हाथ थामा था.

पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा की अगुआई में कांग्रेस में शामिल कंडारी टिहरी उपचुनाव में कांग्रेस की हार के बाद पार्टी में अलग-थलग पड़ गए थे. उसके बाद से उनकी कांग्रेस में सक्रियता न के बराबर रही.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment