इस बार 1977 से भी तेज सत्ता विरोधी लहर :भाजपा

Last Updated 15 Apr 2014 02:47:59 PM IST

भाजपा ने इस बार वर्ष 1977 से भी तेज सत्ता विरोधी लहर होने का दावा करते हुए कहा कि लोकसभा चुनावों में सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी बड़े उलटफेर का सामना करेगी.


Bachi singh Rawat (file photo)

देहरादून में भाजपा ने कहा कि लोकसभा चुनावों में इस बार उसके हाथ से उसकी परंपरागत सीटें भी फिसल जायेंगी.

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री बचीसिंह रावत ने संवाददाताओं से एक बातचीत में कहा, ‘1977 में सत्ता विरोधी लहर इतनी तेज थी कि उसमें कांग्रेस को अमेठी और रायबरेली जैसी अपनी परंपरागत सीटें भी गंवानी पड़ी थीं. इस बार भी ऐसी ही स्थिति है बल्कि इस बार तो सत्ता विरोधी लहर और तेज है.’

उन्होंने कहा कि देश भर से आ रहे संकेतों से पता चल रहा है कि कांग्रेस इस बार उन सीटों पर भी जीत का भरोसा नहीं कर सकती जो वह बरसों से जीतती आ रही है.

चार बार लोकसभा सांसद रह चुके रावत ने कहा, ‘संप्रग सरकार के दोनों कार्यकालों में चरम पर पहुंची मंहगाई, गिरती वृद्धि दर, ढ़ेर सारे घोटाले और भ्रष्टाचार के जबरदस्त रिकार्ड से जनता का मोहभंग हो गया है और कांग्रेस के पास उसके सवालों का कोई जबाव नहीं है.’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment