मसूरी में माल रोड पर नजर नहीं आएंगे घोड़े

Last Updated 14 Apr 2014 04:23:19 PM IST

उत्तराखंड के मसूरी नगर पालिका ने माल रोड पर घोड़ों के चलने पर प्रतिबंध लगा दिया है.


घोड़ों के चलने पर प्रतिबंध

इससे अब सीजन में माल रोड पर घोड़े नजर नहीं आएंगे. माल रोड से घोड़ों को हटाने के लिए लंबे समय से जद्दोजहद चल रही थी.

पालिका परिषद ने भी इस दिशा में महत्वपूर्ण कार्य किया व उस समय पालिका ने घोड़े वालों के लिए दुकानें बनाई ताकि उनके रोजगार को बचाया जा सके लेकिन किन्हीं कारणों से उस समय यह कार्य नहीं हो पाया. लेकिन वर्तमान बोर्ड ने इस कार्य को पूरा कर दिया है. इसके लिए पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने बोर्ड को बधाई देते हुए उनका आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि अब माल रोड पर लगा यह दाग नजर नहीं आएगा और पर्यटकों को इसका लाभ मिलेगा.

मालूम हो कि माल रोड पर घोड़ों की लीद व मूत्र से सीजन के दौरान पर्यटकों को गंदगी से जूझना पड़ता था. लेकिन अब मालरोड साफ सुथरी नजर आएगी. अब सभी घोड़े वालों को कैमल्स बैक रोड पर दुकानें आवंटित कर दी गई हैं. जो बच गए हैं, उन्हें भी जल्द दुकानें दी जाएंगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment