यूपी चुनाव रिजल्ट: कहां से कौन जीता, कौन हारा

Last Updated 11 Mar 2017 09:30:47 AM IST

देश के सबसे बड़े और राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण राज्य उत्तर प्रदेश में भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है.


केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह जीते

इन विधानसभा चुनावों को एक प्रकार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की लोकप्रियता और नोटबंदी के उनके फैसले पर जनमत संग्रह के रूप में और 2019 के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा था देखा जा रहा था.

जानिए यूपी में कहां से कौन जीता, कौन हारा

नोएडा सीट पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के बेटे पंकज सिंह ने भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की.

कुंडा सीट से बाहुबली राजा भैया ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जीत दर्ज की

सपा नेता शिवपाल यादव जसवंतनगर सीट से विजयी रहे

अमेठी में भाजपा प्रत्याशी गरिमा सिंह ने जीत हासिल की

पूर्वांचल की राजनीति में बड़े चेहरे माने जाने वाले बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी ने मऊ की सदर सीट से जीत दर्ज की

रायबरेली सदर से कांग्रेस प्रत्याशी अदिति सिंह विजयी रहीं

अमेठी में सपा के गायत्री प्रजापति और कांग्रेस की अमिता सिंह को हार का सामना करना पड़ा

लखनऊ कैन्ट से मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव सपा के टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं वहीं रीता बहुगुणा भाजपा प्रत्याशी हैं.

रामपुर में सपा प्रत्याशी आजम खान की प्रतिष्ठा दांव पर है.

स्वार सीट से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला खान सपा के टिकट पर हैं

मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी का घोंसी सीट से मैदान में हैं.

 

समयलाइव डेस्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment