मलबा हटने तक नहीं बता सकते ट्विन टावर की जगह क्या बनेगा : सुपरटेक के मालिक

Last Updated 03 Sep 2022 04:26:45 PM IST

ट्विन टावर गिरने के बाद अब उस जगह को लेकर सुपरटेक बिल्डर और एमराल्ड कोर्ट आरडब्लूए के बीच फिलहाल जुबानी जंग चल रही है। अभी पूरी तरीके से यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ट्विन टावर की जगह क्या बनेगा।


फिलहाल आरडब्ल्यूए ने जिस आधार पर यह केस जीता और सुप्रीम कोर्ट ने ट्विन टावर गिराने का आदेश दिया, उसके मुताबकि वह पार्क की जमीन थी।

सुपरटेक ग्रुप के मालिक आर.के. अरोड़ा ने आईएएनएस से बातचीत में बताया, "अभी यह तय नहीं किया गया है कि वहां पर क्या बनाया जाएगा। जब तक मलबा पूरी तरीके से ना हट जाए, तब तक वहां पर क्या बनेगा, यह कह पाना अभी मुश्किल है। उन्होंने कहा कि कई लोग कुछ भी लिख रहे हैं, उन्हें उन सब चीजों से कोई मतलब नहीं। जब मलबा हट जाएगा, तब सुपरटेक स्पष्ट करेगा कि वहां पर क्या बनाया जाए।"

फिलहाल अभी भी ट्विन टावर की जगह का मालिकाना हक सुपरटेक के पास है, लेकिन अगर सुपरटेक वहां पर किसी भी तरीके का कोई भी निर्माण कराता है तो उसे एमरोल्ड कोर्ट के दो तिहाई निवासियों से परमिशन लेनी होगी। वहीं दूसरी ओर, आरडब्ल्यू के लोगों के मुताबिक, वहां जो पहले से नक्शे में मौजूद था उसी को बनाया जाएगा।

 

आईएएनएस
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment