गौतमबुध नगर में दो भूमाफिया के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

Last Updated 08 Dec 2018 01:19:09 AM IST

जनपद गौतमबुध नगर में दो भूमाफिया के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई हिंडन नदी के डूब क्षेत्र की भूमि को आवासीय भूमि बताकर बेचने के लिए की गई है।


हिंडन की भूमि को आवासीय बताकर बेची

जनपद गौतमबुध नगर में दो भूमाफिया के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई हिंडन नदी के डूब क्षेत्र की भूमि को आवासीय भूमि बताकर बेचने के लिए की गई है। 

जिला मजिस्ट्रेट बी एन सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की रिपोर्ट के आधार पर गौतमबुद्धनगर के चिपियाना खुर्द निवासी देवेंद्र यादव सत्येंद्र यादव पर गैंगस्टर एक्ट लगाया गया है। दोनों संबंधित व्यक्तियों द्वारा हिंडन नदी के डूब क्षेत्र की भूमि आवासीय भूमि बताकर लोगों को आवास बनाने हेतु बेची गयी।          
उन्होंने बताया कि इनके द्वारा हिंडन नदी के बहाव की दिशा को भी बाधित कर दिया गया है।   

     

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के विरूद्ध जिला प्रशासन कड़ी कार्यवाही करने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस तरह की कार्यवाही अपराधियों के विरुद्ध होती रहेगी।          

उन्होंने बताया कि भू- माफिया तथा अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के खिलाफ रासुका, गुंडा एक्ट एवं गैंगस्टर तथा जिला बदर करने की कार्यवाही की जाएगी।

भाषा
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment