कैश नहीं होने से लोग परेशान : अखिलेश

Last Updated 04 Dec 2016 05:27:48 AM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को कांग्रेस से गठबंधन साफ कर दिया, हालांकि उन्होंने गठबंधन की गेंद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के पाले में डाल दी है.


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (File photo)

इसके साथ ही उन्होंने केन्द्र की मोदी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार को नोटों की व्यवस्था करनी चाहिए.

पूरे देश की जनता नोटबंदी के बाद से परेशान है.

अखिलेश यादव शनिवार को शिकोहाबाद के पाली इंटर कालेज में सिरसागंज विधायक हरिओम यादव के पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष विजय प्रताप यादव के लग्न टीका समारोह में शामिल होने आए थे.

इस मौके पर उन्होंने मोदी सरकार को आड़े हाथ लेते हुये कहा कि केन्द्र सरकार को नोटों की छपाई ज्यादा मात्रा में करानी चाहिए जिससे कि देश की जनता नोटों के लिए घंटों लाइन में न लगे.

समयलाइव न्यूज ब्यूरो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment