रेल ट्रैक पर धरना देने पर राष्ट्रीय लोक दल के 150 कार्यकातार्आं पर मामला दर्ज

Last Updated 28 Sep 2016 03:29:16 PM IST

उत्तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर में गन्ना किसानों राष्ट्रीय लोक दल के 150 कार्यकातार्आं पर मामला दर्ज किया गया है.




(फाइल फोटो)

मुजफ्फरनगर में गन्ना किसानों के बकाए का जल्द से जल्द भुगतान करने की मांग को लेकर रेल की पटरियों पर धरने पर बैठकर रेल सेवा बाधित करने के आरोप में राष्ट्रीय लोक दल के कम से कम 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

स्टेशन मास्टर राजेंद्र सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के जिलाध्यक्ष जीत राठी की अगुवाई में मंगलवार को खतोकी रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शन किया गया.

पुलिस ने राठी सहित 150 रालोद कार्यकर्ताओं के खिलाफ रेल यातायात को बाधित करने के आरोप में मामला दर्ज किया है.

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने कुछ वक्त के लिए एक यात्री ट्रेन को रोक लिया जिसके बाद मार्ग पर रेल सेवा प्रभावित हुई.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment