लच्छू महाराज का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन

Last Updated 29 Jul 2016 04:07:48 PM IST

मशहूर तबला उस्ताद पंडित लच्छू महाराज को शुक्रवार को वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर मुखाग्नि दी गयी. गुरुवार को उनका निधन हो गया था.




लच्छू महाराज (फाइल फोटो)

लच्छू महाराज का कल 72 साल की उम्र में निधन हो गया था. उनका मूल नाम लक्ष्मी नारायण सिंह था. 

लच्छू महाराज के छोटे भाई जय नारायण सिंह ने बताया कि बनारस घराना के प्रख्यात गायक लच्छू महाराज कुछ समय से बीमार थे और बुधवार को एक निजी अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया. अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने के बाद उनका निधन हो गया था .
 
आपको बता दें कि उनका जन्म बनारस में हुआ था और वह वहीं पले-बढ़े भी थे. उन्होंने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया और दुनियाभर में अपने कार्यक्रम भी पेश किए. फिल्मस्टार गोविंदा लच्छू महाराज के रिश्तेदार हैं और उन्होंने उन्हीं से बचपन में संगीत सीखा था.
 
लच्छू महाराज की शादी एक फ्रांसीसी महिला टीना से हुई थी जो अपनी दो बेटियों के साथ फ्रांस में रहती हैं.
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर तबला उस्ताद के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने लिखा, "पंडित लच्छू महाराज का निधन भारतीय शास्त्री संगीत की दुनिया के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वह एक प्रतिष्ठित तबला वादक थे- मेरा शोक संदेश."
 
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें तबला के सिरमौरों में एक बताया और उनके शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की.
 
उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी लच्छू महाराज के निधन पर दुख प्रकट किया है.
 

SHOW_MID_AD__



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment