गाजियाबाद में दो समूहों के बीच हुए टकराव के कारण 300 लोगों पर मामला दर्ज

Last Updated 01 Jul 2015 05:24:50 AM IST

गाजियाबाद के फरीद नगर इलाके में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर दो समुदाय के सदस्यों के बीच हुए कथित टकराव के संबंध में पुलिस ने 23 ज्ञात आरोपियों सहित 300 लोगों पर मामला दर्ज किया है.




गाजियाबाद में सुरक्षा बल गस्त लगाते हुए. (फाइल फोटो)

पुलिस ने बताया कि 300 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है जिनमें 23 आरोपियों की पहचान हो चुकी है. मामले में कथित रूप से शामिल इन ज्ञात आरोपियों को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं.

मोदी नगर से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित फरीद नगर में कल शाम हुए इस संघर्ष में एक पुलिसकर्मी सहित कम से कम पांच लोग घायल हो गए. बाद में अज्ञात लोगों ने एक आभूषण की दुकान भी लूट ली जिसके बाद वहां तनाव फैल गया.

पुलिस ने बताया कि एक धार्मिक स्थान पर रस्मों को पूरा किए जाने के दौरान अन्य समुदाय के लोगों ने जब लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर आपत्ति जताई तभी यह घटना हुई. यह स्थान दूसरे समुदाय के लोगों के पूजा स्थल के पास ही था.

उन्होंने कहा कि विवाद के कारण ही दोनों समुदायों के बीच टकराव हुआ. घटना में करीब 4-5 लोग घायल हुए और एक पुलिसकर्मी को भी चोट आई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment