सेमी बुलेट ट्रेन ‘गतिमान’ का चौथा ट्रायल रन रहा सफल

Last Updated 03 Jun 2015 05:34:59 AM IST

दिल्ली से आगरा के बीच चलने वाली सेमी बुलेट ट्रेन ‘गतिमान’ का मंगलवार को चौथा ट्रायल सफल रहा.




आगरा : भारत की पहली सेमी हाई-स्पीड ट्रेन 'गतिमान एक्सप्रेस' का सफल ट्रायल रन रहा. आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंची गतिमान एक्सप्रेस

मंगलवार को यह ट्रेन नई दिल्ली के प्लेटफार्म नम्बर छह से आगरा के लिए सुबह सवा ग्यारह बजे रवाना हुई और दोपहर एक बजकर 10 मिनट पर आगरा पहुंची.

वापसी में यह ट्रेन आगरा से दो बजकर 20 मिनट पर चली और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर आठ पर चार बजकर पांच मिनट पर पहुंची.

सेमी बुलेट ट्रेन का परिचालन हजरत निजामुद्दीन से आगरा के बीच होना है. इसकी रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे तय की गई है. आज हुए ट्रायल रन में यह ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार से चली.

वैसे बताया जा रहा है कि इस ट्रायल रन में रफ्तार के बजाय रैक की स्थिति के अलावा अन्य तकनीकी स्थिति की जांच की जा रही है.

सूत्रों के अनुसार सरकार की योजना इस ट्रेन का परिचालन नौ जून से किए जाने की है, लेकिन अभी सीआरएस से सेफ्टी क्लियरेंस नहीं मिली है. जब तक सेफ्टी क्लियरेंस नहीं मिलती है तब तक ट्रेन का परिचालन होना संभव नहीं है.

उत्तर रेलवे के सीपीआरओ नीरज शर्मा ने बताया कि अभी इस ट्रेन को इस रूट पर चलाए जाने की तारीख तय नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि जब तक सेफ्टी क्लियरेंस नहीं मिल जाता है तब तक ट्रेन का परिचालन संभव नहीं है. 

नई दिल्ली से आगरा की दूरी एक घंटा 10 मिनट में पूरी की जबकि वापसी में यह दूरी एक घंटा 5 मिनट में पूरी की.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment