अलीगढ में धर्मान्तरण की अफवाह से स्थिति तनावपूर्ण, 8 हिरासत में

Last Updated 19 Apr 2015 03:50:27 PM IST

उत्तर प्रदेश में अलीगढ के मडराक क्षेत्र में धर्मान्तरण के प्रयास के आरोप मे पुलिस के एक समुदाय के आठ लोगों को हिरासत में लेने के बाद स्थिति तनावपूर्ण बनी हुयी है.




हिरासत में

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जे रविन्द्र गौड ने बताया अलीगढ शहर से 12 किलोमीटर दूर मईनाथ गॉव के नगला सिंधी में सूरजपाल के घर में नमाज अदा करने के लिये आठ जमाती आये थे.  ग्रामीणों ने इसे धर्मान्तरण की कोशिश बताते हुये पुलिस को इत्तिला दी थी जिस पर पुलिस ने जमातियों को हिरासत में ले लिया.

जमातियों को छुडवाने के लिये एक समुदाय के लोग दबाव डाल रहे थे जबकि हिन्दूवादी नेता जेल भेजने की मांग करने लगे.

पुलिस ने देर रात को सभी जमातियों को मुचलके पर रिहा कर दिया गया हालांकि जमाती सलमान फैसल इश्तायक राना छोटे, नसीमुल हसन, सरफुद्दीन शान मुहम्मद के अलावा सूरजपाल के खिलाफ ग्राम प्रधान सतीशचन्द्र लोधी समेत कई ग्रामीणों की लिखित शिकायत पर धार्मिक भावनाओं को भडकाने के आरोप की रिपोर्ट दर्ज कर ली जिसकी जांच की जा रही है.
 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment