45 दिन में मोड़ देंगे गंगा में गिर रहे 25 नाले : उमा भारती

Last Updated 01 Nov 2014 04:47:51 AM IST

केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहाकि अब तो उन्हें सपने में भी गंगा में गिरते नाले दिखायी देते हैं.




सरसैया घाट पर पत्रकार वार्ता करतीं केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती.

उन्होंने कहा कि 45 दिन के अंदर गंगा में गिरने वाले 25 प्रमुख नाले मोड़ दिये जायेंगे. साध्वी ने बताया कि बहुत जल्द रेडक्रॉस की तर्ज पर गंगा वाहिनी का गठन कर गंगा रक्षकों की भर्ती की जायेगी, जो प्रमुख स्नान पर्वों पर गंगा को गंदा होने से रोकेंगे.

गंगा में गिर रहे नालों का निरीक्षण करने शुक्रवार को आयीं केंद्रीय मंत्री ने शहर में गंगा में गिरने वाले प्रमुख नालों का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से कहाकि गंगा प्रदूषण को लेकर वह इतना अधिक सक्रिय और परेशान हैं कि अब तो सपने में भी गंगा में गिरते नाले दिखायी देते हैं.

गंगा और इसकी सहयोगी नदियों में 140 बड़े नाले गिर रहे हैं, जो गंगा को स्वच्छ बनाने में बाधक हैं.

इनमें से 25 प्रमुख नालों का निरीक्षण कर उन्हें मोड़ कर उनकी गंदगी गंगा में गिरने से रोकने की योजना बन रही है. अगले 45 दिन में इन सभी नालों को मोड़ दिया जायेगा.

उन्होंने बताया कि बहुत जल्द रेडक्रॉस की तर्ज पर गंगा वाहिनी का गठन कर गंगा रक्षकों को इसमें भर्ती कर उनके समूहों को टेरीटोरियल आर्मी की मदद से प्रशिक्षित कराया जायेगा. यह गंगा रक्षक गंगा को गंदा होने से रोकेंगे और इसे स्वच्छ बनाने में जुटेंगे.

खासतौर पर प्रमुख स्नान पर्वों के दौरान गंगा वाहिनी के लोग गंगा और घाटों पर होने वाली गंदगी तत्काल साफ करेंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment