...जब मुख्यमंत्री को बिजली समस्या से होना पड़ा रूबरू

Last Updated 21 Oct 2014 02:28:28 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को मंगलवार को बिजली समस्या से रूबरू होना पड़ा.


अंधेरे में बैठे रहे सीएम अखिलेश (फाइल फोटो)

राजधानी लखनऊ में अखिलेश की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अचानक लाइट चली गई और रूम में अंधेरा छा गया.

अखिलेश यादव ने अपने ऑफिस में कैबिनेट की बैठक के बाद सुबह 11 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी. कॉन्फ्रेंस ठीक से शुरू हो पाती इससे पहले ही बिजली चली गई. बिजली जाने के समय अखिलेश ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करना शुरू ही किया था.

अचानक लाइट जाने से प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अखिलेश का माइक भी बंद हो गया. करीब छह मिनट तक अंधेरे में रहने के बाद लाइट का इंतजाम हो सका और प्रेस कॉन्फ्रेंस दोबारा शुरू की गई.

उधर पावर कॉरपोरेशन ने सभी बिजली कंपनियों को निर्देश दिए थे कि दिवाली पर प्रदेश को कटौती से मुक्त रखा जाए. दिवाली के लिए पावर कॉर्पोरेशन को 500 मेगावाट बिजली और मिल गई.

अधिकारियों का कहना है कि शिड्यूल के अनुसार बिजली की आपूर्ति करने के लिए इस समय करीब 10,000 मेगावाट बिजली की जरूरत है. लेकिन मंगलवार को धनतेरस की वजह से लोड बढ़ सकता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment