यूपी के शामली में दलित महिलाओं को पूजा से रोकने पर मचा बवाल

Last Updated 02 Sep 2014 03:21:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के शामली में पूजा-अर्चना के लिए जा रहीं दलित महिलाओं को संप्रदाय विशेष के युवकों ने पूजा करने से रोक दिया.




पूजा से रोकने पर मचा बवाल (फाइल फोटो)

विरोध करने पर  युवकों ने लाठी, डंडे और लोहे की छड़ों से महिलाओं पर हमला कर दिया. महिलाओं पर हमले की सूचना से दलित समाज के लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े.

दलित महिलाओं ने मोर्चा संभालते हुए दिल्ली-सहारनपुर हाईवे जाम कर दिया और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगीं. पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी कई थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए.

मौके पर थानाभवन से भाजपा विधायक सुरेश राणा भी पहुंच गए. आरोपियों की गिरफ्तारी व पुलिस सुरक्षा में पूजा कराने के आश्वासन पर महिलाओं ने जाम खोला और पूजा अर्चना की.

थानाभवन कस्बे में रेत्ती सराय मोहल्ले में दलित समाज के लोग रहते हैं. मुहल्ले में ही आगे कुछ खाली जमीन पड़ी है.

दलितों का कहना है कि उस जमीन पर पिछले काफी वर्षो से समाज के लोग बड़ी माता की पूजा अर्चना करते रहे हैं. सोमवार दोपहर जब दलित समाज की महिलाएं बच्चों के साथ पूजा अर्चना करने के लिए गई थीं.

दलितों का कहना है कि उस जमीन पर पिछले काफी वर्षो से समाज के लोग बड़ी माता की पूजा-अर्चना करते आ रहे हैं.

सोमवार दोपहर जब दलित समाज की महिलाएं बच्चों के साथ पूजा अर्चना करने के लिए गई थीं तो पूजा स्थल पर दूसरे संप्रदाय के लोगों ने महिलाओं से मारपीट करते हुए पूजा न करने की धमकी दी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment