आईटी कंपनियों के लिए पसंदीदा स्थल बन रही यूपी: सीएम

Last Updated 30 Nov 2013 03:15:38 PM IST

उत्तर प्रदेश को सूचना-प्रौद्योगिकी का गढ़ बनाने के मकसद से चल रहे कार्यक्रम ‘ई-उत्तर प्रदेश’ दूसरा दिन है.




अखिलेश यादव

मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि इस आयोजन के लिये सरकार का मुख्य उद्देश्य दुनिया को यह बताना है कि उत्तर प्रदेश दुनिया की बड़ी और छोटी सूचना प्रौद्योगिकी कम्पनियों के पसंदीदा स्थल के रूप में उभर रहा है.

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सूचना-प्रौद्योगिकी उद्योग के विकास तथा उसमें निखार लाने का माहौल बनाने के लिये जरूरी ढांचे के निर्माण तथा निवेश आकर्षित करने पर विशेष ध्यान दे रही है.

दो दिवसीय कार्यक्रम में राज्य सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश को सूचना प्रौद्योगिकी हब के रूप में दुनिया के मानचित्र पर लाने के लिये उठाये जा रहे कदमों के बारे में बताया जाएगा.

मुख्य सचिव जावेद उस्मानी ने कहा कि सूचना प्रौद्योगिकी नीति-2012 में अनेक मौद्रिक तथा गैर-मौद्रिक प्रोत्साहनों की घोषणा की गयी है.

उन्होंने उम्मीद जतायी कि ‘ई-उत्तर प्रदेश’ कार्यक्रम से अच्छा माहौल बनेगा.

इस कार्यक्रम में एचपी, इंटेल, माइक्रोसाफ्ट, एएमडी, सिस्को, टाटा रियलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर, मेट्रो सेल, अर्नेस्ट एण्ड यंग, केपीएमजी, ग्लोबल हेल्थकेयर सिस्टम्स, रीको, ऐरे नेटवर्क तथा आईडीबीआई बैंक समेत अनेक कम्पनियां शिरकत कर रही हैं.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment