सीएम गहलोत ने मेट्रो को दिए निर्देश, कहा- जल्द पूरे करें फेज-1 बी के काम

Last Updated 19 Sep 2019 04:32:17 PM IST

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने चांदपोल से बड़ी चौपड़ के बीच निर्माणाधीन जयपुर मेट्रो के फेज वन-बी को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं।


राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत (फाइल फोटो)

गहलोत ने कल शाम मुख्यमंत्री निवास पर जयपुर मेट्रो को लेकर समीक्षा बैठक में कहा कि इस भूमिगत मेट्रो के ट्रायल रन को शीघ्र प्रारंभ कर इसे यात्रियों के लिए शुरू किया जाए।
         
उन्होंने कहा कि हमें इस बात का गौरव है कि जयपुर देश का एकमा अग्रणी टियर-टू शहर था जहां किसी राज्य सरकार ने अपने संसाधनों के बूते मेट्रो सेवा शुरू की थी। दुर्भाग्य से हमारी सरकार के जाने के बाद फेज वन-बी को अपेक्षानुरूप गति नहीं मिल पाई और जो प्रोजेक्ट 2016 में पूरा होना था वह अब तक चल रहा है। हमारी सरकार ने जयपुरवासियों की सुविधा को देखते हुए इसे गति दी है।
           
उन्होंने निर्देश दिए कि जयपुर मेट्रो के आगामी चरण तथा इसके विस्तार के लिए भी प्रयास किए जाएं। इससे जयपुर में यातायात का बढ़ते दबाव को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी और आमजन को बेहतर सार्वजनिक परिवहन की सुविधा मिल सकेगी।

वार्ता
जयपुर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment