चित्तौड़गढ़ के पूर्व सांसद आंजना के पास मिली सौ करोड़ की संपत्ति

Last Updated 21 Sep 2016 11:00:24 AM IST

कांग्रेस नेता एवं चित्तौड़गढ़ के पूर्व सांसद उदयलाल आंजना की चेतक एंटरप्राइजेज कंपनी सहित 20 ठिकानों पर हुई आयकर की छापेमार कार्रवाई में सौ करोड़ रुपए की अघोषित संपत्ति सामने आई है.




पूर्व सांसद उदयलाल आंजना (फाइल फोटो)

उदयपुर आयकर विभाग की अन्वेषण विंग के संयुक्त निदेशक एम रघुवीर के नेतृत्व में टीम ने कार्रवाई कर संपत्ति को सीज कर लिया है.

हालांकि आयकर विभाग के अधिकारियों ने आधिकारिक रूप से तो संपत्ति का खुलासा नहीं किया लेकिन सूत्रों के अनुसार चार दिन तक चली छापेमारी के बाद चेतक एंटरप्राइजेज के सभी प्रतिष्ठानों और घर से 100 करोड़ की चल-अचल अघोषित संपत्ति मिली है. इसमें पांच करोड़ रुपए नकद, 6 करोड़ रुपए के जेवर और भूखंड सहित अन्य अचल संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं.

दस्तावेजों, कार्रवाई में मिले साक्ष्यों और खातों के पासबुकों में भी काफी अंतर पाया गया है. आयकर विभाग की टीमें इन सब की स्क्रूटनी कर रही हैं.

टीम ने चेतक एंटरप्राइजेज से संबंधित नीमच स्थित कार्यालय पर छापा मारा तो वहां दो करोड़ रुपए से अधिक राशि बरामद हुई है. यह कार्यालय संबंधित ब्रोकर का है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment