राजस्थान: नदी के बहाव ने घेरा गांव, लूणी नदी के पानी में 29 लोग फंसे

Last Updated 16 Aug 2016 12:24:40 PM IST

राजस्थान में नदियों का उफान और बारिश के पानी ने कहर बरपा दिया है. जालौर जिले के लालपुरा गांव में लूणी नदी के बीच एक टापू पर 29 लोगों के फंसने की जानकारी सामने आई है.




लूणी नदी के पानी में 29 लोग फंसे

चीतरवाना थानाधिकारी भगवत सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लूणी नदी का पानी लालपुरा क्षेत्र में आने से इस इलाके में रहने वाले 29 ग्रामीण पानी में फंस गये.

सोमवार रात को लूणी नदी में पानी की आवक ज्यादा हो गई. जिससे पानी ने टापू को चारों ओर घेर लिया. जिस कारण पहले तो लोगों बाहर आने का प्रयास किया, लेकिन अधिक पानी होने के कारण मोबाइल से अन्य लोगों को सूचित किया.

पुलिस को सूचना मिलने पर जिला प्रशासन तथा आपदा राहत के दल ने पानी से घिरे लोगों को नाव के जरिये निकालने की कार्रवाई आरंभ की है.
   
उन्होंने बताया कि जालौर के जिला कलेक्टर, पुलिस अघीक्षक की निगरानी में पानी में फंसे लोगों को निकाला जा रहा है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment