भारत-पाक सीमा पर पांच संदिग्ध नागरिकों को हथियारों सहित पकडा

Last Updated 27 Jun 2016 10:52:22 AM IST

श्रीगंगानगर जिले के सलेमपुरा क्षेत्र में पाकिस्तान से लगी अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल एवं स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने रविवार को पांच युवकों को अवैध हथियारों सहित पकड़ा.




फाइल फोटो

सीमा सुरक्षा बल के प्रवक्ता ने बताया कि उप कमाण्डेन्ट नकुल वैद के नेतृत्व में एक संयुक्त अभियान अनूपगढ़ के पास सलेमपुरा नर्सरी के इलाके में घेराबन्दी कर पांच संदिग्ध हथियारबन्द नागरिकों सुभाष (22) पुत्र हरीश चन्द, सुभाष (33) पुत्र भागीरथ, सुलेन्दर कुमार (24) पुत्र दुलीचन्द, सतपाल (21) पुत्र गोपीराम और हरविन्दर सिंह बादशाह (22) पुत्र दत्तार सिंह को पकड़ा है.
   
उन्होंने बताया कि पकड़े गए संदिग्ध नागरिकों के कब्जे से एक देषी कट्टा, दो 315 बोर पिस्टल, एक 315 बोर का कारतूस, दो 12 बोर के कारतूस और एक 8 एमएम के कारतूस बरामद किये गये है.
   
उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक पूछताछ करने के बाद सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों ने पकडे गये पांचों संदिग्धों को पुलिस थाना समेझाकोठी के सुपुर्द कर दिया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment