भद्रकाली मंदिर को नया रुप दिया जायेगा

Last Updated 24 Aug 2015 04:20:04 PM IST

राजस्थान में हनुमानगढ के प्रमुख मंदिरों में शामिल भद्रकाली मंदिर का अब जल्द ही नया रुप दिया जायेगा.


भद्रकाली मंदिर का नवीनीकरण

राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण के अध्यक्ष औंकार सिंह लखावत ने रविवार को भद्रकाली मंदिर का दौरा कर मंदिर को भव्य बनाने और तमाम समस्याओं को जानने के लिए मंदिर परिसर में ही अधिकारियों और स्थानीय लोगों के साथ बैठक की.

जयपुर में श्री लखावत ने बैठक में शामिल पुलिस अधिकारियों से भी मंदिर को लेकर सुझाव मांगे.  स्थानीय लोगों ने सुझाव दिया कि आए दिन मंदिर परिसर में शराब पीने वालों का जमावडा लगा रहता है जिसे देखते हुए मेले के अलावा भी एक स्थाई पुलिस चौकी स्थापित की जाए.

श्री लखावत ने बताया कि मंदिर परिसर को लेकर जो योजना बनाई जाएगी उसमें पूरा बाजार ही इस तरह स्थापित किया जाएगा कि आम श्रद्धालुओं को आने जाने में परेशानी भी ना हो.
   
 

इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री डॉ रामप्रताप ने कहा कि भद्रकाली मंदिर को भव्य बनाने को लेकर उन्होंने श्री लखावत से अपील की थी जिसे स्वीकारते हुए श्री लखावत यहां आए हैं और अब उन्हें पूरी उम्मीद है कि भद्रकाली का  मंदिर न केवल जल्द ही भव्य रूप लेगा बल्कि जिले का प्रमुख धार्मिक पर्यटन स्थल बन जाएगा.

इस कार्य के लिए स्थानीय सहयोग में भी कमी नहीं रहनी दी जाएगी.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment