भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित

Last Updated 27 Jul 2015 07:26:23 PM IST

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मण्डल के समदडी-भीलडी रेखण्ड पर भारी बारिश में पटरी पर मिट्टी के कटाव के कारण इस खण्ड में रेल सेवाएं प्रभावित हुई है.




रेलवे पटरी

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी तरूण जैन के अनुसार जोधपुर मण्डल के समदडी-भीलडी रेलखण्ड में भारी बारिश से रेलवे पटरी पर ब्लास्ट/मिट्टी के कटाव से रेल सेवाएं प्रभावित हुई है. इस खण्ड की प्रभावित रेल सेवाएं निम्नानुसार है:- रद्द रेल सेवाएं इस प्रकार है.

गाडी संख्या 54831, जोधपुर-भीलडी सवारी गाडी 27.07.15, गाडी संख्या 54832, भीलडी-जोधपुर सवारी गाडी 28.07.15, गाडी संख्या 54822, भीलडी-जोधपुर सवारी गाडी 27.07.15,  गाडी संख्या 04885, बाडमेर-मुनाबाव स्पेशल रेलसेवा 27.07.15, गाडी संख्या 04886, मुनाबाव-बाडमेर स्पेशल रेलसेवा 27.07.15 को रद्द रहेगी.

जिन रेलगाडियों के समय में परिवर्तन किया गया है उनमें गाडी संख्या 54815, जोधपुर-बाडमेर सवारी गाडी जो दिनांक 27.07.15 को जोधपुर से अपने निर्धारित समय दोपहर 01.15 बजे के स्थान पर 04.00 घण्टे देरी से सांय 05.15 बजे प्रस्थान करेगी.




Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment