राजस्थान में मानसून फिर से सक्रिय, गर्मी से राहत

Last Updated 08 Jul 2015 05:01:48 PM IST

राजस्थान में फिर से मानसून सक्रिय होने से कई हिस्सों में अच्छी बरसात होने से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है.


मानसून फिर से सक्रिय (फाइल फोटो)

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन चार दिन तक बारिश का दौर जारी रहने की आशा है. इसी के साथ कुछ स्थानों आगामी 24 घंटों में भारी बरसात होने की चेतावनी जारी की है.   

सूत्रों  के अनुसार रात से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर शुरू हुआ जो दोपहर तक रूक रूक कर जारी रहा. प्रदेश में इस मानसून दौर में अब तक तीन जिलों सवाई माधोपुर 182.15 मिली मीटर, हनुमानगढ़ 90.57 तथा चुरू में  90.09 मिलीमीटर वर्षा हो चुकी हैं जो असामान्य वर्षा  मानी गई है.

राजधानी जयपुर में भी आज तड़के से जारी बारिश के कारण कई मार्गों पर पानी भर जाने से स्कूली बच्चों और कामकाज पर निकले नागरिकों को जलभराव की समस्याओं से दो चार होना पड़ा.    

सूत्रों के अनुसार इसके अलावा राज्य के दस जिलों में सामान्य से अधिक तथा 15 जिलों में सामान्य बरसात दर्ज की गई हैं.  प्रदेश के पांच जिले ही सामान्य से कम बरसात वाले रहे हैं. 

पिछले 24 घंटो में सर्वाधिक 138 मिलीमीटर बरसात भरतपुर के रुपवास में रिकार्ड की गई है. 

इसके अलावा वैर में 96, सेवर 77,  भूसावर  59, मालाखेड़ा अलवर में 85 , राजाखेड़ा धौलपुर में 70  , लाडनू नागौर में 73 , डीडवाना में 63 एवं कुचामन में 58 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment