कम स्पीड पर भी जरुर लगाएं सीट बेल्ट: राजस्थान सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री

Last Updated 26 Feb 2015 02:44:26 PM IST

राजस्थान के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ. अरुण चतुर्वेदी ने कहा है कि सड़क यातायात नियमों की अनदेखी और छोटी-छोटी गलतियां भी स्वयं और दूसरे के लिए घातक साबित हैं.




कम स्पीड पर भी जरुर लगाएं सीट बेल्ट (फाइल फोटो)

डॉ. चतुर्वेदी परिवहन विभाग द्वारा मनाए जा रहे 26वें सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत गुरुवार को सोडाला मेट्रो स्टेशन के नजदीक आयोजित सड़क सुरक्षा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि लोगों तक यातायात नियमों के पालन का संदेश पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम किताबी ज्ञान अधिक कारगर हो सकते हैं. सड़क सुरक्षा के
प्रति अधिक लोगों को जागरुक किया जाना आवश्यक है.
    
सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री ने कहा कि हैलमेट अनिवार्य किए जाने के बाद सड़क दुर्घटनाओं में मौत और हैड सर्जरी के आंकडों में कमी आना ही इस विषय की गंभीरता
को साबित करता है.

उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को इस अभियान से जुड़ने का आग्रह किया.
    
कार्यक्रम का संचालन अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अर्जुन सिंह राठौड़ ने किया.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment