काले हिरण शिकार मामला : सलमान खान मामले में 25 फरवरी को फैसला

Last Updated 24 Feb 2015 11:42:03 AM IST

16 साल पहले काले हिरण शिकार के मामले में अभिनेता सलमान ख़ान के खिलाफ जोधपुर की अदालत 25 फरवरी को फैसला सुनाएगी.




सलमान मामले में 25 फरवरी को फैसला (फाइल फोटो)

16 साल पहले 15 अक्तूबर 1998 को सलमान ख़ान के खिलाफ जोधपुर में फॉरेस्ट विभाग ने आर्म्स एक्ट्स के तहत दो काले हिरणों के शिकार का मामला दर्ज किया था और केस की आखिरी सुनवाई 5 फरवरी को खत्म हुई.

सलमान पर आरोप लगा कि जिस बन्दूक से सलमान ने 1-2 अक्तूबर को कनकनी गांव में काले हिरणों का शिकार किया था. दरअसल उसका लाइसेंस खत्म हो चुका था और इसलिए सलमान पर लुनी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस लगाया.

गौरतलब है कि सुपरस्टार सलमान खान की संलिप्तता वाले चर्चित काला हिरण शिकार मामले पर आधारित फिल्म ‘कैदी नं. 210’  प्रकाश झा की फिल्म बना रहै हैं. फिल्म में नवोदित अभिनेता उस्मान खान मुख्य भूमिका में हैं. इसमें सलमान के साथ बैरक में रहे कैदी महेश सैनी अपनी ही भूमिका निभा रहे हैं. जोधपुर जेल, बैरक, सलमान द्वारा चिंकारा शिकार में इस्तेमाल किया गया वाहन व ड्राइवर हरीश धुलानी भी फिल्म का हिस्सा हैं.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment