भारतीय पुलिस सेवा के 39 अधिकारियों का स्थानांतरण

Last Updated 27 Oct 2014 08:41:10 PM IST

राजस्थान सरकार ने दो अतिरिक्त महानिदेशक और 15 पुलिस अधीक्षकों समेत 39 आईपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया.


भारतीय पुलिस सेवा के 39 अधिकारियों का स्थानांतरण (फाइल फोटो)

कार्मिक विभाग की एक विज्ञप्ति के अनुसार क्राइम ब्रान्च के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अजीत सिंह को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक :कार्मिक: बनाया गया है, जबकि दिल्ली से लौटे अतिरिक्त महानिदेशक पंकज कुमार सिंह को अजीत सिंह के स्थान पर अपराध शाखा में स्थानांतरित किया गया है.

गुरुचरण राय उपमहानिरीक्षक :कानून व्यवस्था: को पुलिस मुख्यालय सुरक्षा के पद पर स्थानांतरित किया गया है, जबकि आनन्दवर्धन शुक्ला को राजस्थान पुलिस अकादमी भेजा गया है.

विज्ञप्ति के अनुसार मुख्यमंत्री के सुरक्षा दल में महानिरीक्षक के पद पर कार्यरत संजय अग्रवाल को सतर्कता शाखा और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

स्थानांतरित पुलिस अधीक्षकों में डा. रवि को पाली, सत्येन्द्र कुमार को जालौर, समीर के. सिंह को सिरोही, राजीव पचार को जैसलमेर, देशमुख पारिस अनिल को बारां, कालूराम रावत को प्रतापगढ, राजेन्द्र प्रसाद गोयल को बांसवाडा, राजेश सिंह को धौलपुर, दीपक कुमार को टोंक, एच. जी. राघवेन्द्र सुहासा को नागौर, सुरेन्द्र गुप्ता को झुन्झुनूं, डा. नितिनदीप को जयपुर :ग्रामीण: और लक्ष्मण गौड को सीआईडी क्राइम ब्रान्च में तैनात किया गया है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment