बस और ट्रक की टक्कर में 10 श्रद्धालुओं की मौत, 34 अन्य घायल

Last Updated 31 Aug 2014 03:44:49 PM IST

राजस्थान के पाली जिले में एक बस और ट्रक की टक्कर में सवार 10 श्रद्धालुओं की मौत हो गई जबकि 34 अन्य घायल हो गए.


बस-ट्रक की टक्कर,10 श्रद्धालुओं की मौत (फाइल फोटो)

पाली के जिलाधीश रोहित गुप्ता ने बताया कि बस में उदयपुर के विभिन्न गांवों से आए श्रद्धालु सवार थे. ये सभी पोखरन के निकट बाबा रामदेव की तीर्थ स्थली से लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया.

गुप्ता ने बताया, ‘जब बस पाली-उदयपुर बाईपास पर सुबह 6 बजे के करीब मनीदा गांव से गुजर रही थी तभी विपरित दिशा से आते ट्रक से बस की टक्कर हो गई.’

एक अधिकारी ने बताया कि किसी एक वाहन के चालक को गाड़ी चलाने के दौरान झपकी आ गई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ.गंभीर रूप से घायल 16 यात्रियों को जोधपुर के अस्पताल भर्ती कराया गया और अन्य को पाली के बांगर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

पाली प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 50,000 रूपए की अनुदान राशि दिए जाने की घोषणा की है. बस में करीब 45 यात्री सवार थे. दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक फरार है जबकि बस चालक की मृत्यु हो गई.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment