पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन जनता को समर्पित

Last Updated 18 Aug 2013 07:24:10 PM IST

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने रविवार को पठानकोट छावनी रेलवे स्टेशन जनता को समर्पित किया जिसका फिर से नामकरण किया गया है.


पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन जनता को समर्पित (फाइल फोटो)

कांग्रेस पार्टी की एक विज्ञप्ति के अनुसार बाजवा की पहल पर यहां स्थित चक्की बैंक रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर पठानकोट कैंट किया गया है.
    
गुरदासपुर से सांसद ने कहा कि यह स्थानीय लोगों की पुरानी मांग थी. चक्की नदी के किनारे स्थित रेलवे स्टेशन की स्थापना 1952 में की गई थी.
    
बाजवा ने कहा कि वह पठानकोट कैंट स्टेशन से दिल्ली के बीच शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन शुरू करने की स्थानीय लोगों की दूसरी मांग को भी रेल मंत्रालय के समक्ष उठाएंगे.
     
उन्होंने कहा कि पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर बेहतर सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगे. उन्होंने कहा, ‘‘पंजाब के सीमांत जिलों को अधिक रेलवे सम्पर्क की जरूरत है’’
     
बाजवा ने इसके साथ ही ‘‘सबसे पिछड़े क्षेत्र के विकास के लिए’’ सीमांत जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर और फजिलका को पर्वतीय राज्यों की तर्ज पर विशेष औद्योगिक पैकेज की अपनी मांग दोहरायी.
     
उन्होंने कहा, ‘‘इससे उद्योगों के अन्य राज्यों में जाने पर रोक लगेगी क्योंकि पंजाब में बेहतर रियायतें उपलब्ध होंगी. हालांकि शिरोमणि अकाली दल-भाजपा सरकार सीमांत क्षेत्रों के लिए मेरे प्रस्ताव का बिना कोई ठोस तर्क दिये विरोध कर रही है’’



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment