मणिपुर में मुठभेड़ में असम राइफल्स के दो जवान घायल, एक उग्रवादी ढेर

Last Updated 15 Nov 2017 02:49:13 PM IST

अर्द्धसैनिक बल के जवानों और भारी हथियारों से लैस उग्रवादियों के बीच आज हुई मुठभेड़ में एक उग्रवादी मारा गया. पुलिस ने बताया कि यह मुठभेड़ म्यामांर सीमा से सटी मणिपुर के चंदेल जिले में हुई.




असम रेजीमेंट पर हमला (फाइल फोटो)

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ सुबह करीब पांच बजे चाकपिकरांग पुलिस थाने से करीब 18 किमी दूर चमोल गांव में हुई. वहां असम राइफल्स के जवानों ने उग्रवादियों को आईईडी लगाते देख लिया था.
        
इसके बाद हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात उग्रवादी मारा गया और असम राइफल्स के दो जवान घायल हो गए.
       
असम राइफल्स के जवानों ने घटनास्थल से एक राइफल और तीन बिना फटे आईईडी बरामद किए.


       
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दूरदराज के इस गांव में अतिरिक्त बलों को भेजा गया है और घेराबंदी अभियान जारी है.
       
दो दिन पहले इसी जिले के मान मणि गांव में आतंकियों ने शक्तिशाली आईईडी में विस्फोट किया था जिसमें असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गये थी जबकि छह अन्य घायल हो गए थे.
         
प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन रिवॉल्यूशनरी पीपल्स फ्रंट (आरपीएफ) ने सोमवार को हुए हमले की जिम्मेदारी ली थी.

 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment