महत्वपूर्ण बराक पुल ध्वस्त, मणिपुर का यातायात संपर्क कटा

Last Updated 17 Jul 2017 11:55:42 AM IST

यहां का महत्पवूर्ण बराक पुल आज सुबह ध्वस्त हो गया जिसकी वजह से मणिपुर का संपर्क देश के शेष हिस्सों से कट गया है.




महत्वपूर्ण बराक पुल ध्वस्त, मणिपुर का यातायात संपर्क कटा

परिवहन विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि यह पुल उस समय ध्वस्त हुआ, जब माल से लदा दस पहियों वाला एक वाहन पुल के उपर से गुजर रहा था.

उन्होंने बताया कि पुल कल रात से ही नाजुक स्थिति में था.

अधिकारी ने बताया कि पुल टूटने के बाद जिरिबाम से इंफाल जाने वाले माल लदे करीब 200 ट्रक फंस गये हैं. टूटे हुये पुल की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर जारी है.

उल्लेखनीय है कि बराक पुल इंफाल-जिरिबाम राजमार्ग पर स्थित है और पहाड़ी जिले तमेंगलांग से गुजरता है.

पड़ोसी राज्य नागालैंड के विस्वेमा में भीषण भूस्खलन के बाद इंफाल-दीमापुर राष्ट्रीय राजमार्ग से संपर्क कट जाने की वजह से बराक पुल को सीमावर्ती राज्य मणिपुर की दूसरी जीवन रेखा माना जाता है.
 

भाषा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment