भारतीय विज्ञान संस्थान पर हमला करने वाला संदिग्ध त्रिपुरा में पकड़ा गया

Last Updated 18 Mar 2017 02:58:15 AM IST

कर्नाटक आतंक विरोधी दस्ता और त्रिपुरा पुलिस ने भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) पर साल 2005 में हमला करने वाले एक संदिग्ध को आज गिरफ्तार किया है.


भारतीय विज्ञान संस्थान पर हमला करने वाला संदिग्ध त्रिपुरा में पकड़ा गया

पुलिस अधीक्षक अभिजित सप्तर्षी ने कहा, ‘‘एक गुप्ता सूचना के आधार पर कर्नाटक एटीएस और त्रिपुरा पुलिस ने संयुक्त अभियान में हबीब मियां (37 वर्ष) को जोगेंद्रनगर से गिरफ्तार किया है.’’

अधिकारी ने बताया कि मिया को शनिवार को स्थानीय अदालत में ट्रांजिट रिमांड हासिल करने कर्नाटक ले जाने के लिए पेश किया जाएगा.

संस्थान पर 28 दिसंबर 2005 को हमला किया गया था. इस हमले में एक सेवानिवृत गणित के प्रोफेसर की मौत हो गई थी, जबिक चार अन्य घायल हो गए थे.

IANS


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment