अदालत ने कार्रवाई नहीं करने के वीरभद्र के अनुरोध पर ईडी का जवाब मांगा

Last Updated 19 Jul 2016 04:20:07 PM IST

कथित धन शोधन मामले में एक एलआईसी एजेंट की गिरफ्तारी के बीच, दिल्ली हाईकोर्ट ने हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा दायर एक याचिका पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का जवाब मांगा.




हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (फाइल फोटो)

इसमें सिंह ने उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं करने के लिए एजेंसी को निर्देश देने की मांग की थी.

न्यायमूर्ति विपिन सांघी ने ईडी को नोटिस जारी किया और उससे सुनवाई की अगली तारीख 29 जुलाई को सिंह की याचिका पर जवाब देने को कहा.

अपनी याचिका में सिंह ने कहा कि उन्हें आशंका है कि ईडी बीमा एजेंट आनंद चौहान के कथित बयानों के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर सकता है. चौहान को इस मामले में चंडीगढ से हाल में गिरफ्तार किया गया था.

चौहान को धन शोधन रोकथाम कानून के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया क्योंकि वह इस मामले में जांच अधिकारी को कथित रूप से सहयोग नहीं कर रहे थे.
     
सिंह की उच्च न्यायालय के सामने धन शोधन कार्यवाही निरस्त करने की मांग वाली एक अन्य याचिका लंबित है और इस पर 29 जुलाई को सुनवाई होनी है.

 



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment