महाराष्ट्र : 10 साल में 502 नक्सलियों ने किया समर्पण, फिर से बसाये गये

Last Updated 06 Oct 2015 10:18:43 AM IST

महाराष्ट्र सरकार की नक्सल समर्पण नीति के सकारात्मक परिणाम मिले हैं. पिछले 10 साल में 502 माओवादियों ने अपने हथियार डाल दिए और उन्हें फिर से बसाया गया.




10 साल में 502 नक्सलियों ने किया समर्पण (फाइल फोटो)

नागपुर से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से सिर्फ गढ़चिरौली जिले में ही 482 विद्रोहियों ने समर्पण किया, जिसे नक्सलियों का गढ़ माना जाता है.

महाराष्ट्र पुलिस के नक्सल रोधी अभियान :एएनओ: के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने 29 अगस्त 2005 को नक्सल समर्पण नीति शुरू की थी जिसे आगे बढ़ाया गया और यह अभी तक लागू है.

पिछले 10 साल में 502 नक्सलियों ने अपने हथियार डाल दिए. सबसे पहले 2005 में मदन अन्ना उर्फ बलान बलैया ने समर्पण किया था.

सूत्रों ने बताया, ‘पुलिस और जिला प्रशासन ने नक्सलियों को अपने हथियार डालने के लिए प्रेरित किया.  2013 और 2014 में क्र मश: 49 और 40 नक्सलियों ने समर्पण किया जबकि इस साल सितंबर तक 25 माओवादियों ने समर्पण किया.’

समर्पण करने वाले नक्सलियों में एक राज्य जोनल कमेटी का सदस्य, डिवीजनल कमेटी के छह सदस्य, 16 कमांडर, 24 उप कमांडरों और 218 दलम सदस्यों के अलावा 110 ग्राम रक्षक, 127 संगम सदस्य शामिल हैं.

उन्होंने बताया कि पुरूषों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के जरिए कौशल प्रशिक्षण दिया जा रहा और वाहन चलाना सिखाया जा रहा है जबकि महिलाओं को सिलाई मशीन और सब्जियां बेचने का प्रशिक्षण दिया जाता है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment