मैं संघीय ढांचे में भरोसा रखती हूं : ममता

Last Updated 06 May 2015 10:07:00 PM IST

मोदी सरकार के साथ समझौते के सुझावों को खारिज करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि वह देश के संघीय ढांचे में भरोसा रखती हैं और इसे मजबूत बना रही हैं.


तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने कोलकाता नगर निगम में नवनिर्वाचित पार्टी पाषर्दों के साथ एक बैठक की.

तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता ने बुधवार को कोलकाता नगर निगम में नवनिर्वाचित पार्टी पाषर्दों के साथ एक बैठक में कहा, \'\'जब मैं प्रधानमंत्री से नहीं मिलती हूं तो मीडिया कहता है मैं हमेशा लड़ती रहती हूं. जब मैं उनसे मिलती हूं तो वे कहते हैं कि हमारे बीच समझौता हुआ है.\'\'

उन्होंने कहा, \'\'मैं भारत के संघीय ढांचे को मजबूत बनाने की पक्षधर हूं.\'

बनर्जी ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को राज्य के दौरे के दौरान अगर उन्हें मिलने का समय देते हैं तो वह उनसे मिलेंगी और राज्य के विकास के संबंध में एक ज्ञापन उन्हें सौंपेंगी.

उन्होंने कहा, \'\'यह मेरा संवैधानिक कर्तव्य है जिसे मुझे निभाना है.\'\'

बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने सर्वशिक्षा अभियान और पिछड़ा क्षेत्र विकास जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के लिए आवंटन में कटौती कर दी है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment