मेघालय में 748 उग्रवादियों ने किया आत्मसमर्पण

Last Updated 18 Dec 2014 12:28:52 PM IST

मेघालय में 748 उग्रवादियों ने शांति समझौते के तहत सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.




Chief Minister Mukul Sangma

उग्रवादी संगठन अचिक नेशनल वालन्टियर कौंसिल (एएनवीसी) के दोनों धडों के बिखराव के बाद कुल 748 सदस्यों ने शांति समझौते के तहत सरकार के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

एएनवीसी के दोनों धडों के सदस्यों ने मुख्यमंत्री मुकुल संगमा के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इस मौके पर मुख्यमंत्री के मंत्रिमंडल के सहयोगियों सहित मुख्य सचिव पीबीओ वाजरी और पुलिस महानिदेशक जेम्स हनामन और अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे.

एएनवीसी के कमांडर इन चीफ दिलाश मारक एवं जेरोम मोमिन तथा इसके विभाजित धडे के प्रमुख रिम्पू मारक और मुकोश मारक ने समझौते पर हस्ताक्षर किये. दोनों ही धडों की ओर से 191 हथियार भी सौंप दिये गये.

मुख्यमंत्री ने कहा कि एएनवीसी के दोनों धडों के बिखराव और आत्मसमर्पण के बाद शांति के दौर की नयी उम्मीदें रौशन हुई है और गारो हिल्स में स्थिरता कायम होगी।इसी के साथ ही हम शांति और विकास के पथ पर चलने में फिर से सक्षम होंगे.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment