विरार में तीन छात्रों की मौत मामले में दो स्कूल टीचर गिरफ्तार

Last Updated 28 Aug 2014 11:12:00 AM IST

महाराष्ट्र के ठाणे के विरार में एक स्कूल के तीन छात्रों की मौत के मामले में पुलिस ने दो स्कूल टीचरों को गिरफ्तार किया है.




(फाइल फोटो)

इन दोनों टीचरों को गुरुवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा. आरोपी अध्यापकों में एक संस्कृत टीचर और दूसरा पीटी टीचर है.

पुलिस ने दिपुसूदन शिवकुमार और संदीप जान्या पालव पर आईपीसी की धारा 305, 324, 34 और बाल न्याय अधिनियम 23 के तहत मामला दर्ज किया है.

मालूम हो कि बुधवार को विरार में गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल के तीन छात्रों के शव स्कूल के पीछे तालाब में मिले थे. तीनों बच्चे 25 तारीख की रात से गायब थे. 

तीनों बच्चों की उम्र 12 से 14 साल के बीच है. ये तीनों बच्चे स्कूल के हॉस्टल में रहते थे.

स्कूल की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी है ऐसे में इस तरह बच्चों की लाश मिलना काफी चौंकाने वाला मामला है.

पहले स्कूल प्रशासन ने कहा था कि ये तीनों बच्चे पढ़ाई के डर से स्कूल से भाग गए हैं, लेकिन इस तरह इन बच्चों की लाश मिलने से स्कूल की सुरक्षा पर कई सवाल खड़े होते हैं.

बच्चों के घरवालों और साथी छात्रों के मुताबिक तीनों की आरोपी टीचर रोजाना पिटाई करते थे. हालांकि बच्चों की मौत की असली वजह पर सस्पेंस बना हुआ है.



Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment